India Vs England 3rd Test: Virat Kohli scored his 16th Test century as Captain | वनइंडिया हिंदी

2018-08-20 123

Virat Kohli has again Proved that Why he is the real boss of modern day cricket. Virat Kohli scored his 23rd century against Engalnd at Trent Bridge test. Also, Now he is third successful test captain in terms of Scoring most hundred in test cricket. Kohli is just behind from Ricky Ponting and Graeme Smith.
#IndiaVsEngland3rdTest, #ViratKohli23century, #kingKohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक बार फिर साबित किया है कि वो इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में क्यों शुमार हैं. कोहली 197 गेंदों में 103 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके लगाए. फिर क्या था पहली पारी में शतक से चूकने वाले कोहली ने मौके का पूरा फायदा उठाते हुए अपने टेस्ट करियर का 23वां शतक जड़ दिया. कोहली बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वालों बल्लेबाजों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. कोहली अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ से ही पीछे हैं.

Free Traffic Exchange